Gaur Karo To
ग़ौर करो तो....
जहाँ खुशियों से भरा हुआ है,
कहीं प्यार है, कहीं दुआ है।
ग़ौर करो तो....
गमों में भी खुशियां भरी है,
किस्मत तुम्हारे साथ खड़ी है,
कुदरत खूबसूरत बङी है,
जिन्दगी तोहफों की झङी है।
ग़ौर करो तो....
जो अनुभव है वो विचित्र नहीं है,
अपने आप जैसा कोई मित्र नहीं है,
जो दिखता है वो चित्र नहीं है,
जैसा चाहतें है वैसा अपना भी चरित्र नहीं है।
~Shyam Sunder


Comments
Post a Comment